जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने देने के आवाहन पर आज अपने 100 व्यक्तियों का भोजन बनवाकर उसे जरूरतमंदो में वितरण करने के लिए भिजवाया।
डॉ शर्मा ने प्रदेश के सभी स्वयंसेवी संगठनों तथा अन्य संगठनों को कोरोनावायरस की महामारी को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आने का आह्वान किया और यह सुनिश्चित करने की अपील की कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए।
चिकित्सा मंत्री ने जरूरतमंदों को बंटवाये 100 भोजन पैकेट