कोटा. अब तक काेराेना से अछूते चल रहे हाड़ाैती संभाग में इस वायरस का बड़ा आउटब्रेक हुआ है। काेटा में एक साथ 10 लाेगाें में काेराेना पाॅजिटिव मिला है। इनमें एक मरीज की 4 अप्रैल की देर रात एमबीएस के आइसाेलेशन वार्ड में माैत हाे गई थी। इसके बाद उसके परिवार समेत करीब 60 लाेगाें काे एडमिट कराया गया था। इसी मृतक के परिवार में से 8 और क्लाेज काॅन्टैक्ट में आए एक व्यक्त काे काेराेना की पुष्टि हुई है। प्रशासन ने शहर के संबंधित चार थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा सघन जांच शुरू की है।
इससे पहले काेटा में एक भी मरीज पाॅजिटिव नहीं था। लेकिन एक साथ 10 मरीज के कन्फर्म हाेने के साथ ही काेटा भीलवाड़ा जैसी स्थिति में आ गया है। चिकित्सा विभाग के बड़े अधिकारी मान रहे हैं कि स्थिति विकट है, जयपुर से भी पूरी माॅनिटरिंग की जा रही है। बीते दाे दिन से पूरा काेटा जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग व पुलिस इसी मामले में रात-दिन एक किए हुए थे, शहर के दाे इलाके पूरी तरह सील कर दिए गए हैं। पाॅजिटिव आए राेगियाें में दाे छाेटे बच्चे भी हैं। एक बच्चे की उम्र 5 साल तथा एक बच्ची की उम्र 11 साल है। प्रिंसिपल ने बताया कि टीमें लगातार इन इलाकाें से सैंपल ले रही है। रात तक 90 सैंपल लिए जा चुके थे। इनमें से 52 सैंपल आरआरटी टीम ने मृतक के माेहल्ले में जाकर कलेक्ट किए हैं, जबकि 38 सैंपल एमबीएस अस्पताल में एडमिट किए गए मरीजाें के लिए हैं।
पाॅजिटिव मरीज रूटीन में करा गया एक्सरे, अब बदली व्यवस्था
मरीज ने खांसी-जुकाम ओपीडी में दिखाया और रूटीन में एक्सरे कराकर चला गया। जब उसके पाॅजिटिव आने की बात पता चली ताे हड़कंप मच गया। एचओडी डाॅ. धर्मराज मीणा ने बताया कि साेमवार से ही चेस्ट एक्सरे का पूरा सिस्टम बदल दिया है। अब ऐसे मरीजाें के अलग ही मशीन पर एक्सरे हाेंगे आर हमारा स्टाफ भी पूरी एहतियात रखेगा।